Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Lok Sabha Elections 2019: 15 राज्यों के 117 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 15 राज्यों की 117 सीटों पर चुनाव होंगे। यह 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव का सबसे बड़ा चरण है। पहले और दूसरे चरण का मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है। दोनों चरणों में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा। अब, तीसरे चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार 21 अप्रैल शाम 5 बजे थम गए थे। इस चरण में 1630 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही, ओडिशा में विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान होगा।

तीसरे चरण में पहले 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था। लेकिन त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा। दूसरे चरण में इस लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कनार्टक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट पर मतदान होगा।

तीसरे चरण में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग –

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किया था। जिसमें पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल और दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण में 18 राज्यों और 2 केन्द्र-शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। जबकि दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए थे।

यह भी पढ़ें: एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने डाले हथियार