Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी, होगा कई बड़े दिग्गजों के भाग्य का फैसला

lok sabha elections 2019

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण के लिए आज यानी 6 मई को मतदान जारी है। इस चरण में 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। भारी संख्या में लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए हैं। मतदान के लिए कतार में खड़े लोगों में उत्साह देखने का मिल रहा है। पांचवें चरण के लिए करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता और 674 उम्मीदवार हैं।

पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7 और झारखंड की 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण के मतदान के लिए 4 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गए थे। इस बार उत्तरप्रदेश की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किया था। जिसमें पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल, दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे चरण के चुनाव 23 अप्रैल और चौथे चरण के चुनाव 29 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं। छठें और सातवें चरण के चुनाव 12 मई और 19 मई को होने हैं।

यह भी पढ़ें: 30 पर भारी हैं यह 3 महिलाएं, कांपते हैं नक्सली