Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Lok Sabha Election 2019 Phase 3 Voting: तीसरे चरण में मतदान के दौरान कई जगह EVM खराब, लोगों ने किया हंगामा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019 Phase 3 Voting) के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर हो रही वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदाताओं में काफी जोश दिख रहा है। देशभर के मतदान केन्द्रों में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

लेकिन, इन वोटरों का उत्साह सुबह ही उस वक्त थोड़ा मंदा पड़ गया जब यूपी समेत कई जगहों पर EVM खराबी के चलते उन्हें वोटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम में खराबी की खबर सामने आयी है। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते संभल और मुरादाबाद के कुछ मतदान केन्द्रों पर समय से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। उधर, संभल के कैली में ईवीएम में खराबी के चलते मुरादाबाद के देहात में मतदान प्रभावित हुआ।

यूपी के आंवला लोकसभा क्षेत्र के टिसुआ प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 182 पर ईवीएम सुबह से ही खराब मतदाताओं को हो रही बहुत बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज के एक बूथ पर दो ईवीएम मशीन बदली गई, एक घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। वहां के मझगामा बूथ पर भी एक मशीन खराब निकली।

यह भी पढ़ेंः नफरत, जिल्लत और रुसवाई, बदहाल ललिता की कुल यही है कमाई

वहीं, कासगंज में अमापुर ब्लॉक के बूथ संख्या 264. ईवीएम में आई खराबी के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चंदौसी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों में से 3 बूथों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके बाद मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए।

पीलीभीत में मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आई है। सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर ईवीएम को बदलवाया। पीलीभीत के पुरानी तहसील स्थित मतदाता मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटरों ने हंगामा भी किया।

उधर, बिहार के फारबिसगंज के पीपरा घाट स्थित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 51 में मतदान करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

बिहार के सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 151 पर वोटिंग देर से शुरू हो पाई। यहां पर ईवीएम में खराबी के बाद उसे बदला गया। उधर, केरल में भी कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः जिन नन्हें हाथों को पिता का सहारा लेकर अभी चलना सीखना था, उन्हीं ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि