Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Live News Updates: महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री

Narendra Modi

दिल्ली हिंसा को लेकर हुए हंगामे के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दिल्ली हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने उन्हें अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। कपिल (Kapil Mishra) के अलावा सीलमपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे कौशल मिश्रा को भी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। कौशल मिश्रा को कुख्यात गैंगस्टर नासिर से पहले ही धमकी मिली हुई है। दोनों नेता मौजपुर चौक पर बवाल वाले दिन वहीं थे।

आज की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:-

admin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस महिला दिवस को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित करेंगे।

This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions.

Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #sheinspiresus. pic.twitter.com/CnuvmFAKEu
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
admin

दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स ने द्वारका में लोगों के बीच पहुंच कर उनसे बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने अफवाहों को लेकर पैदा हुए हालात के बीच लोगों के सहयोग की सराहना की।

admin

भारत में भी जानलेवा कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दो नागरिकों में इसकी पुष्टि हुई है। एक पीड़ित तो दिल्ली का रहने वाला है। यहां के जिस व्यक्ति में इसकी पुष्टि हुई है, उसने हाल में इटली की यात्रा की थी।

admin

दिल्ली हिंसा में पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहरुख को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। दंगे वाले दिन से पुलिस शाहरुख की तलाश कर रही थी। पुलिस उसे दिल्ली ला रही है।

अवनीश मिश्र

कर्नाटक: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के बेंगलुरू टाउन हॉल में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।एक प्रदर्शनकारी-“हम आदेश को वापिस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।”