Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: चतरा में टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर गिरफ्तार

टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

झारखंड में एक कुख्यात नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, नक्सली को राज्य के धुर नक्सल प्रभावित जिला चतरा से गिरफ्तार किया गया है। चतरा पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके इसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली का नाम शेखर गंझू उर्फ राजकुमार गंझू है। वह टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर है। सरकार और प्रशासन की ओर से उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियार ने 18 सितंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। सबजोनल कमांडर गंझू चतरा, सिमरिया, लावालौंग, लातेहार के बालूमाथ और चंदवा के क्षेत्रों में सक्रिय रहा है।

बताया जाता है कि शेखर गंझू की गिरफ्तारी 16 सितंबर की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के जजवरिया गांव से हुई। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वारियर ने कहा कि इस नक्सली को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की विशेष पुलिस टीम ने जीवन कंडुलना दस्ते के सक्रिय खूंखार नक्सली वीर सिंह मुंडा उर्फ तरुण हाईबुरू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नक्सली पोस्टर, पर्चा और बैनर बरामद हुए। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस अधीक्षक इंदजीत माहथा के अनुसार, सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक सक्रिय सदस्य स्कूटी से भरंडिया से नकटी जा रहा है। उसके पास पोस्टर, पर्ची और बैनर भी हैं। नकटी तथा आसपास के क्षेत्रों में नक्सली पर्चा व पोस्टर चिपकाने की तैयारी है।

पढ़ें: भारतीय जवानों ने BAT की घुसपैठ की नाकाम, देखिए वीडियो

तुरंत एक पुलिस टीम नकटी भेजी गई। नकटी के पास पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तरुण हाईबुरू बताया। तलाशी लेने के क्रम में तरुण के पास से नक्सली पर्चा, बैनर और किताबें मिलीं। इसके बाद उसे थाना लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जीवन कंडुलना, सुरेश सिंह मुंडा, झुपू गागराई, महाराज प्रमाणिक के कहने पर संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी वसूलने, पार्टी का प्रचार-प्रसार तथा संगठन में काम करता है। उसे चाईबासा मंडलकारा भेज दिया गया। वह कराईकेला थाना के भरंडिया गांव का निवासी है। नक्सली वीर सिंह मुंडा उर्फ तरुण हाइबुरू की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है।

दरअसल, तरुण पश्चिमी सिंहभूम के जीवन कंडुलना और सरायकेला के प्रताप प्रमाणिक दस्ते को पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी देता रहता था। बीते अगस्त माह में नकटी क्षेत्र में हुई पोस्टरबाजी तरुण ने ही की थी। केंडाबीर से नचलदा तक कच्ची सड़क में चार बम लगाने के षड्यंत्र में भी वह शामिल था। इसके अलावा 5 अगस्त, 2019 को हुए प्रदीप हत्याकांड में भी वो शामिल था। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के मुताबिक, तरुण ने पूछताछ में यह बताया कि केंडाबीर से नचलदा के बीच कच्ची सड़क पर जीवन कंडुलना दस्ता ने लोकसभा चुनाव से पहले ही बम लगाए थे। नक्सलियों की योजना सीआरपीएफ जवानों को धमाका कर उड़ाने की थी जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाए।

पढ़ें: मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में कश्मीर नहीं होगा मुद्दा