Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: 24 घंटे में 3 आतंकी हमले, 2 जवान शहीद, कई जख्मी

कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर तीन हमले किए।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कुल तीन हमले किए। एक के बाद एक हुए इन हमलों से सेना अलर्ट पर है।

पहली वारदात- अनंतनाग जिले के अचबल में सुरक्षा बलों को सोमवार सुबह-सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों की इसकी भनक लगी और उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए वहीं एक अन्य अधिकारी और 2 जवान घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया, जिससे हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

दूसरी वारदात- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार शाम को आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने हमले में IED का इस्तेमाल किया था। पुलवामा के अरिहल गांव के पास 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आ गया। हमले में सेना के कैस्पर वाहर को नुकसान पहुंचा है। सेना ने एक बयान में आतंकवादियों द्वारा हमले को विफल प्रयास बताया है। आतंकियों ने जिस जगह पर आईईडी ब्लास्ट किया था, वह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर दूर है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

तीसरी वारदात- सेना के वाहन पर हमले के बाद त्राल में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के मुख्यालय पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया। हालांकि यह ग्रेनेड कैंप के बाहर की गिरकर फट गया। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

जवानों ने एक महिला नक्सली कमांडर को मार गिराया, बाकी नक्सली जान बचाकर भागे