Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में घायल जवान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और इलाके को सीज कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है। इससे पहले रविवार को भी आतंकियों ने CRPF पर ग्रेनेड हमला किया था।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पुलवामा जिले का है।

सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गंगू इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकियों ने सीआरपीएफ दल पर फायरिंग की, इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55,722 नए केस

जवान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और इलाके को सीज कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।

बता दें कि इससे पहले रविवार को भी आतंकियों ने CRPF पर ग्रेनेड हमला किया था। ये हमला पुलवामा के त्राल में हुआ था। इस हमले में सहायक उप निरीक्षक आसिम अली और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे और स्थानीय निवासी मेहराजउद्दीन अहमद को हल्की चोट आई थी। आतंकियों ने ये हमला रविवार को सुबह 11.30 बजे किया था।

ये भी देखें-