Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: टाइगर हिल इलाके में तैनात जवान प्रदीप साहेबराव मांदले शहीद, बर्फ में दब गया था शरीर

जवान प्रदीप (Pradeep Sahebrao Mandle) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा तहसील के प्लसखेड़ चक्का गांव के रहने वाले थे। वह 30 साल के थे और जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में स्थित टाइगर हिल कैंपस में ड्यूटी कर रहे थे।

जम्मू-कश्मीर: द्रास सेक्टर के टाइगर हिल इलाके में मुस्तैद जवान प्रदीप साहेबराव मांदले (Pradeep Sahebrao Mandle) शहीद हो गए हैं। वे मूल रूप से महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले के रहने वाले थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बर्फ के ढेर में दबने की वजह से उनकी जान गई।

जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में 15 दिसंबर को बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा गिर गया था, इस वजह से वहां तैनात जवान प्रदीप साहेबराव मांदले बर्फ में दब गए और शहीद हो गए।

जवान प्रदीप (Pradeep Sahebrao Mandle) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा तहसील के प्लसखेड़ चक्का गांव के रहने वाले थे। वह 30 साल के थे और जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में स्थित टाइगर हिल कैंपस में ड्यूटी कर रहे थे।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेनाओं के लिए 28,000 करोड़ रुपये के देसी हथियार खरीदने को दी मंजूरी

प्रदीप अगस्त में 15 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव गए थे। इस मौके पर प्रदीप के भाई ने कहा कि उन्हें अपने भाई की शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भाई तुम अमर रहो।

बता दें कि प्रदीप मांदले साल 2009 में 10 महार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी और 3 बेटे हैं। प्रदीप के 2 छोटे भाई भी हैं, जिनमें से एक फौज में है और दूसरा भाई कृषि सहायक है।