Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: 7 साल आतंकी संगठन में कमांडर रहे मुनाफ मलिक ने भी लड़ा DDC का चुनाव, जानें मामला

मुनाफ इस चुनाव (DDC Election) में इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि कुछ समय पहले तक वह एक आतंकी संगठन के सदस्य थे, लेकिन सरेंडर करने के बाद उन्होंने आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और मुख्यधारा में वापस लौट आए।

जम्मू-कश्मीर: राज्य में पहली बार हो रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव (DDC Election) के आठवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान हुआ। हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी एक शख्स चर्चा का विषय रहा। इस शख्स का नाम मुनाफ मलिक है और इन्होंने राजौरी के दरहाल मल्कान इलाके से चुनाव लड़ा।

मुनाफ इस चुनाव (DDC Election) में इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि कुछ समय पहले तक वह एक आतंकी संगठन के सदस्य थे, लेकिन सरेंडर करने के बाद उन्होंने आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और मुख्यधारा में वापस लौट आए।

मुनाफ मलिक ने बताया कि वो 7 साल तक एक आतंकी संगठन में डिवीजनल कमांडर रहे। लेकिन अब वह आतंकियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हैं।

बता दें कि डीडीसी के चुनाव में आखिरी चरण में करीब 51 फीसदी मतदान हुआ है। कड़ी ठंड में भी वोटर्स के हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होंने आगे आकर मतदान किया।

आखिरी चरण के मतदान के बाद डीडीसी के चुनाव खत्म हो चुके हैं। पहले चरण में 51.76 फीसदी, दूसरे चरण में 48.62 फीसदी, तीसरे चरण में  50.53 फीसदी, चौथे चरण में 50.08 फीसदी, पांचवें चरण में 51.20 फीसदी, छठे चरण में 51.51 फीसदी, सातवें चरण में 57.22 फीसदी, आठवें चरण में  50.98 फीसदी मतदान हुआ।