Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी सबमरीन, दुश्मनों के काल INS करंज की इस खासियत से पड़ोसी खौफजदा

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुंबई बंदरगाह पर स्कॉर्पीन सीरीज की तीसरी स्टील्थ पनडुब्बी आईएनएस करंज (INS Karanj) भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में शामिल हो गई। शक्तिशाली हथियारों और सेंसरों से लैस ये पनडुब्बी समुद्री तल के ऊपर या नीचे किसी भी खतरे का मुहंतोड़ जवाब दे सकती है।

Chhattisgarh: धमतरी में नक्सलियों की कायराना हरकत, अगवा कर युवक की कर दी हत्या

आईएनएस करंज के कमिशनिंग के एक मौके पर नौसेना के जहाज निर्माण स्थल पर हुए एक कार्यक्रम में पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वी एस शेखावत चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुये थे।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एक प्रवक्ता के अनुसार, मुंबई स्थित मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) फ्रांस के नौसेना समूह के साथ मिलकर भारत में स्कॉर्पीन सीरीज की 6 पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है। ये नई पनडुब्बी (INS Karanj) समुद्री सतह से सतह मिसाइलों, खतरों को समाप्त करने के लिए हाईटेक सेंसर, वायर-गाइडेड टोरपेडो से लैस है, जिससे हमारी समुद्री शक्ति में इजाफा होगा