Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

आज से शुरू हो रहा है भारत का सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास, नौसेना के साथ ये सभी राज्य कर रहे हैं शिरकत

Indian Navy

भारतीय नौसेना (Indian Navy) आज से दो दिवसीय एक बड़ा रक्षा अभ्यास शुरू कर रही है जिसमें देश के 7516 किलोमीटर के तटीय इलाके और विशेष आर्थिक इलाकों को शामिल किया जाएगा। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि ये भारत का सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास होगा। इसमें सभी 13 तटीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ अन्य समुद्री हितधारक शामिल होंगे।

INS बेतवा पर तैनात Indian Navy के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के पास ही मिली सर्विस राइफल

नौसेना के अनुसार, द्विवार्षिक अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल -21’ का दूसरा सीजन 12-13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। साथ ही भौगोलिक विस्तार और इसमें शामिल हितधारकों की संख्या, हिस्सा लेने वाली इकाइयों और उद्देश्यों को देखते हुए यह अभ्यास ‘‘अभूतपूर्व’’ होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, यह अभ्यास भारतीय नौसेना (Indian Navy) के हर दो साल पर किये जाने वाले एक अन्य प्रमुख अभ्यास ‘ट्रोपेक्स’ से पहले संपन्न होगा। ‘सी विजिल’  और ‘ट्रोपेक्स’ में सभी समुद्री सुरक्षा चुनौतियां आ जाएंगी।