Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में जाने का बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। भारतीय सेना (Indian Army) ने SSC अधिकारी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2020 है और पदों की संख्या 191 है।

जो पुरुष या महिला अविवाहित हैं, और इंजीनियरिंग स्नातक हैं या रक्षा कार्मिक हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की शुरुआत 2021 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई, तमिलनाडु में होगी।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55,722 नए केस

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

14 अक्टूबर 2020 से इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है और आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर, 2020 है। इंजीनियरिंग में आखिरी वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो विधवाएं आवेदन कर रही हैं, उनकी आयु 1 अप्रैल 2021 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रकिया 2 स्टेज में होगी। पहली स्टेज क्लीयर करने के बाद ही दूसरी स्टेज पर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा।

ये भी देखें-