Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Indian Army Recruitment 2020: सेना में नौकरी का बड़ा मौका, 1.77 लाख तक सैलरी

File Photo

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आपके पास सेना में जाने के लिए बड़ा मौका है।

आप joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल कोर्स के तहत की जा रही हैं।

शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) 56 पुरुष (अप्रैल 2021 से कोर्स शुरू) – 175 पद
शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) 27 महिलाएं (अप्रैल 2021 से कोर्स शुरू) – 14 पद

Bihar Election Result: बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जीतीं 125 सीटें, महागठबंधन 110 सीटों पर सिमटा

किसी स्ट्रीम में कितनी वैकेंसी
सिविल – पुरुष के लिए 49, महिलाओं के लिए 3 पद
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – 16 (पुरुष), 2 (महिला)
मैकेनिकल – 15 (पुरुष), 1 (महिला)
कंप्यूटर साइंस, आईटी – 47 (पुरुष), 4 (महिला)
इलेक्ट्रॉनिक्स – 3 पद (केवल पुरुष)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 21 (पुरुष), 2 (महिला)
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव – 3
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी – 1
आर्किटेक्चर – 1 (पुरुष), 1 (महिला)
एयरोनॉटिकल – 5 (पुरुष), 1 (महिला)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – 5
एवियॉनिक्स – 5

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 2 पद
टेक्सटाइल – 1
इंस्ट्रूमेंटेशन – 2 पद
ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग – 1

कुल पदों की संख्या – 191

पे स्केल – 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक होगा। इन पदों पर एप्लाई करने के लिए संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।