Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

नागरिक विमानों की आवाजाही बहाल, पाकिस्तान से तनाव के चलते लगी थी रोक

airport

देश के लगभग आठ हवाई अड्डों से नागरिक विमानों की आवाजाही फिर से बहाल कर दी गई है। सुबह के वक़्त जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव एवं आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज सुबह व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाई अड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बिलकुल बंद कर दी गई। इसके साथ ही देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट में जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है।

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एयरपोर्ट्स पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नक्सल हिंसा से ग्रस्त छत्तीसगढ़ के जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि नक्सलियों का आतंकियों के साथ सांठ-गांठ के चलते सुरक्षा के कड़े कदम उठाने पड़े हैं। सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन भारत के कई राज्यों के एयरपोर्ट की सेवाओं पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन थोड़ी देर में इस आदेश को वापस ले लिया गया। शुरुआती ख़बरों के मुताबिक इन सभी एयरपोर्ट्स को अगले तीन महीने तक के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इन सभी एयरपोर्ट्स की सेवाएं पहले की तरह शुरू कर दी गई हैं।

आज सुबह से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया था। पाकिस्तान की तरफ से सीजफ़ायर का उल्लंघन भी किया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने थोड़ी देर पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया है और हमने उनके एक फाइटर विमान को भी मार गिराया। हालांकि, इस एक्शन के दौरान हमें एक मिग 21  विमान का नुकसान हुआ और इसके साथ हमारा एक पायलट भी लापता है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से बातचीत की बात कही है और कहा है कि हम पुलवामा पर बात करने के लिए तैयार हैं।