Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत में लगातार हो रहे हैं साइबर हमले, पिछले साल 26121 वेबसाइट हुईं हैक- भारत सरकार

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में संचार एवं आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बताया कि 2020 के दौरान 26100 से अधिक भारतीय वेबसाइट हैक की गयीं जबकि 2019 में 24,678 वेबसाइट हैक (Hacking) की गयी थीं।  

बिहार: लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, 1 गिरफ्तार

राज्य मंत्री धोत्रे ने कही कि भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) को मिली सूचना के अनुसार 2018, 2019 और 2020 के दौरान क्रमश: 17560, 24768 और 26121 भारतीय वेबसाइट हैक (Hacking) की गयीं। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय साइबर वर्ल्ड में समय समय पर साइबर हमलों के प्रयास किए जाते रहे हैं।

मंत्री धोत्रे ने ध्यान दिलाया कि भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) देश के बाहर के कई सिस्टम की संलिप्तता वाली घटनाओं के समाधान के मकसद से विदेशों में इसकी समानान्तर एजेंसियों के साथ तालमेल कर साइबर हमले (Hacking) का उपाय तैयार करता है।