Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

NSG के पूर्व प्रमुख जेके दत्त का कोरोना से निधन, 2008 के आतंकी हमले में कमांडो टीम को किया था लीड

IPS अधिकारी ज्योति कृष्ण दत्त (JK Dutt) ने बुधवार को अंतिम सांस ली। वह 72 साल के थे। उनके निधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने दुख जताया है। एनएसजी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

गुरुग्राम: मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमलों के दौरान कमांडो टीम को लीड करने वाले नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जेके दत्त का निधन हो गया। वह कोरोना से पीड़ित थे और गुरुग्राम के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था।

IPS अधिकारी ज्योति कृष्ण दत्त (JK Dutt) ने बुधवार को अंतिम सांस ली। वह 72 साल के थे। उनके निधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने दुख जताया है। एनएसजी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

अधिकारी के परिजनों ने बताया कि उनका ऑक्सीजन का लेवल गिर रहा था, जिसके बाद 14 अप्रैल को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

Black Fungus: देश में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, जानें इसके लक्षण और देखभाल के तरीके

एनएसजी के पूर्व महानिदेशक जेके दत्त के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा नोएडा में है और बेटी अमेरिका में रहती है।

जेके दत्त 1971 बैच के बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने 2008 के मुंबई आतंकी हमले में ‘ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो’ का नेतृत्व किया था।

वह साल 2006 से 2009 तक एनएसजी के महानिदेशक रहे। इसके अलावा वह सीबीआई के ज्वाइंट निदेशक भी रहे हैं।