Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत, दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला सहित कई नेता संक्रमित

Ranjit Sinha

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना (Covid-19) संक्रमित पाए गए हैं।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच सीबीआई (Former CBI director Ranjit Sinha) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) भी कोरोना (Covid-19)  की चपेट में आ गए हैं। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Coronavirus: देश में कोरोना का तांडव जारी, नए मामले हर रोज तोड़ रहे रिकॉर्ड; देखें अपडेट

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha) का 16 अप्रैल सुबह दिल्ली में निधन हो गया। अधिकारियों की मानें तो यह कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित मौत है। वह 68 साल के थे। 15 अप्रैल रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे।

रंजीत सिन्हा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के महानिदेशक रहे थे। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल का भी नेतृत्व किया था। बतौर सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति से पहले रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली में सीबीआई के वरिष्ठ पदों पर रहे थे। वह 2012 में सीबीआई प्रमुख बने थे।

सुरक्षाबलों पर फिर टूटा नक्सली कहर: 23 दिन में तीसरा नक्सली हमला, इस थाने से महज कुछ दूरी पर दो पुलिसकर्मियों का गला रेता

वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना (Covid-19) संक्रमित पाए गए हैं। तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

ये भी देखें-

दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही आइसोलेशन में हैं। हरसिमरत कौर ने भी होम क्वारैंटाइन रहने का फैसला लिया है। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेवाणी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की। वे आइसोलेशन में हैं।