Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Delhi Lockdown: दिल्ली में आज रात से लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला, जानें कब तक रहेंगी पाबंदियां

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Lockdown: दिल्ली में एक दिन में 25,462 नए मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है। यहां पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी तक पहुंच गया है और संक्रमण की दर 29.74 फीसदी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में हालात बहुत खराब हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार यानी आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। बता दें कि रविवार को दिल्ली में एक दिन में 25,462 नए मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है। यहां पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी तक पहुंच गया है और संक्रमण की दर 29.74 फीसदी है। यानी दिल्ली में लगभग हर तीसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव है।

बता दें कि हालही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। हालांकि रविवार को उन्होंने ये भी कहा था कि अगले 2 दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना (Coronavirus) विस्फोट हुआ है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में पहली बार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 73 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है।

Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में पहली बार आए 2 लाख 73 हजार से ज्यादा केस

19 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,50,61,919 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,619 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,78,769 हो गई है। भारत में इस वक्त 19,29,329 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 29 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,44,178 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,29,53,821 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 12,38,52,566 लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 अप्रैल को 13,56,133 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 अप्रैल तक कुल 26,78,94,549 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।