Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

CRPF जवान अनूप सिंह को मिला वीरता मेडल, कश्मीर में मार गिराया था आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के बटपूरा गांव में अनूप सिंह (Anoop Singh) ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जवान अनूप सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं की और देश के लिए लड़ाई जारी रखी।

चंदौली: यूपी के चंदौली के CRPF जवान अनूप सिंह (Anoop Singh) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता मेडल से नवाजा है। जवान अनूप सिंह मूल रूप से गांव बहादुरपुर के निवासी हैं।

19 जुलाई 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के बटपूरा गांव में अनूप सिंह (Anoop Singh) ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जवान अनूप सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं की और देश के लिए लड़ाई जारी रखी।

बिहार: जमुई में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, अरविंद यादव के दस्ते का एक और नक्सली गिरफ्तार

तलाशी के दौरान मारे गए आतंकी के पास से एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। इसके बाद साल 2019 में वीरता मेडल के लिए अनूप के नाम की संस्तुति की गई थी।

फरवरी 2020 में राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें मेडल देने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये कार्यक्रम आगे टल गया।

हालांकि शुक्रवार को कोलकाता के सीआरपीएफ जोन में आयोजित समारोह में एडीजी नितिन अग्रवाल ने अनूप को वीरता मेडल देकर सम्मानित किया।

अनूप सिंह को वीरता मेडल मिलने से उनके गांव में खुशी की लहर है।