Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

COVID-19: देश में बीते 6 दिनों में पहली बार आए 40 हजार से कम कोरोना के मामले, दिल्ली की स्थिति गंभीर

राजधानी दिल्ली बुरी तरह कोरोना (COVID-19) की चपेट में है। दिल्ली में अकेले नवंबर के महीने में अब तक 2,001 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 91 लाख 77 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 34 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 450 से अधिक मरीजों की जान गई है।

24 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 37,975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,77,841 पर पहुंच गई है।

Tarun Gogoi: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 480 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,34,218 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,38,667 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (COVID-19) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 86 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 42,314 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 86,04,955 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Indian Army की वर्दी के लिए अब सूरत में तैयार होंगे कपड़े

राजधानी दिल्ली बुरी तरह कोरोना (COVID-19) की चपेट में है। दिल्ली में अकेले नवंबर के महीने में अब तक 2,001 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। राजधानी में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हजार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई हैं।

राजधानी दिल्ली में 23 नवंबर को 4,454 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। 7,216 लोग रिकवर हुए और 121 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 34 हजार 317 लोग यहां संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 37 हजार 329 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 88 हजार 476 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 8,512 हो गई है।

ये भी देखें-

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 23 नवंबर को 10,99,545 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 23 नवंबर तक कुल 13,36,82,275 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।