Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus updates: कोविड-19 को हवा में मारने वाला एयर फिल्टर तैयार! एकबार में 99.8 फीसदी वायरस समाप्त

Researchers Create Air Filter that Can Kill the Coronavirus

Coronavirus updates: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फिल्टर बनाने का दावा किया है जो हवा में नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus)  को पकड़ कर उसे तत्काल समाप्त कर देता है। वैज्ञानिकों के इस अविष्कार से बंद स्थानों मसलन स्कूलों, अस्पतालों के अलावा विमानों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।

COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7 लाख 42 हजार के पार

जर्नल ‘मैटरियल्स टूडे फिजिक्स’ में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, इस एयर फिल्टर’ ने अपने से गुजरने वाली हवा में एक बार में 99.8 फीसदी नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus)  को समाप्त कर दिया। अध्ययन में कहा गया कि इस उपकरण को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध निखिल फोम को 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर बनाया गया। इसने घातक जीवाणु बैसिलस एन्थेसिस के 99.9 प्रतिशत जीवाणु को नष्ट कर दिया। बैसिलस एंथ्रेक्स से एंथ्रेक्स बीमारी होती है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के अध्ययन में शामिल झिंग रेन ने कहा, यह फिल्टर हवाई अड्डों और हवाई जहाजों में, कार्यालय भवनों, स्कूलों और क्रूज जहाजों में कोरोना को फैलने से रोकने में उपयोगी साबित हो सकता है। वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने में मदद करने की इसकी क्षमता समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, चूंकि यह वायरस (Coronavirus) हवा में लगभग तीन घंटे तक रह सकता है तो एक ऐसा फिल्टर बनाने की योजना थी जो इसे जल्द समाप्त कर दे और विश्व भर में दोबारा कामकाज शुरू होने के कारण उनका मानना है कि बंद स्थानों में वायरस को नियंत्रित करना जरूरी है।