Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में भारत में आए 31,443 नए केस, 118 दिनों बाद संक्रमितों के सबसे कम आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 31,443 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। बीते 118 दिनों बाद आए ये सबसे कम केस हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

13 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 31,443 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 546 मरीजों की मौत हुई है। भारत में इस वक्त 4,31,315 एक्टिव मामले हैं। ये 109 दिनों में सक्रिय मामलों के सबसे कम आंकड़े हैं।

झारखंड: 25 लाख का ये इनामी नक्सली करेगा सरेंडर! संगठन के इस बात से नाराज होकर फरार

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 12 जुलाई को 17,40,325 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 12 जुलाई तक कुल 43,40,58,138 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 45 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 92 लोग स्वस्थ भी हो गए। यहां पॉजिटिविटी रेट 0.08% है।

ये भी देखें-

इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मामले 693 रह गए हैं। अब तक कुल 14,09,417 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 25,018 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।