Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन सामने आए 83 हजार से अधिक नए मामले

File Photo

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 83,341 नए मामले सामने आए और 1,096 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने वाले हैं। देश में ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 83 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

4 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 83,341 नए मामले सामने आए और 1,096 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में पहली बार एक दिन में 80,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और यह एक वैश्विक रिकॉर्ड है।

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, खैरात में दिये जाने वाले अरबों डॉलर पर लगाया प्रतिबंध

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है। वहीं 68,472 लोगों को इस खतरनाक वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 8,31,124 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के 30,37,152 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि पिछले दो दिनों से देश में 83 हजार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। कल यानी 3 सितंबर को एक दिन में 83,883 नए मामले दर्ज हुए थे।

ये भी देखें-

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 3 सितंबर को एक दिन में 11,69,765 सैंपल की जांच हुई। इसके साथ ही 3 सितंबर तक देश भर में कुल 4,66,79,145 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।