Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 97,894 नए मामले

पिछले 24 घंटों में 1,132 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 83,198 हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों ने 51 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 1,100 से भी अधिक मरीजों की जान गई है।

17 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 97,894 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 51,18,254 पर पहुंच गई है।

भारतीय सेना के आक्रमक रवैये से खौफजदा है ड्रैगन, तीन दशकों में पहली बार हाई अलर्ट पर है चीन की सेना

वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,132 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 83,198 हो गई है। भारत में इस वक्त 10,09,976 मामले एक्टिव हैं।

वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 40 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 40,25,080 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें-

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 16 सितंबर को 11,36,613 लोगों की जांच की गई है। वहीं देश में 16 सितंबर तक कुल 6,05,65,728 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।