Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले घटे लेकिन 24 घंटों में 1033 मौतें, जानें आंकड़ा

केंद्र सरकार उन लोगों की लिस्ट बना रही है, जिन्हें सबसे पहले कोरोना (Coronavirus) वैक्सीन लगाई जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स, पुलिस, सैनिटेशन कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी।

देश में कोरोना (Coronavirus) के हर दिन सामने आने वाले मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 61,871 नए केस सामने आए हैं और 1033 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 74,94,552 हैं, जिनमें 7,83,311 एक्टिव केस हैं और 65,97,210 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना से देश में अब तक 1,14,031 मौतें हुई हैं।

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 9,42,24,190 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है , जिसमें 9,70,173 कोरोना टेस्टिंग कल हुईं। ये जानकारी ICMR ने दी है।

ये भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद: पूर्वी लद्दाख में पीएलए सैनिकों के साथ हिंसक झड़पों से दोनों देशों के रिश्तों में आई दरार- विदेश मंत्री

वहीं अगर कोरोना की वैक्सीन की बात करें तो ये संभावना जताई जा रही है कि वैक्सीन अगले साल की शुरुआत तक आएगी। इस बीच केंद्र सरकार टीकाकरण को लेकर योजनाएं बना रही है।

केंद्र सरकार उन लोगों की लिस्ट बना रही है, जिन्हें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स, पुलिस, सैनिटेशन कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी।

कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगाने के पहले चरण में देश की 23 फीसदी आबादी कवर होगी।

ये भी देखें-