Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: 24 घंटे में 15,144 नए केस आए, वैक्सीन लगवाने के बाद सामने आई ये परेशानी

सांकेतिक तस्वीर।

इस समय देश में कोरोना (coronavirus) के कुल मामले 1,05,57,985 हैं। इसमें एक्टिव केस 2,08,826 हैं और 1,52,274 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 1,01,96,885 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में 15,144 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 181 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 17,170 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

इस समय देश में कोरोना (coronavirus) के कुल मामले 1,05,57,985 हैं। इसमें एक्टिव केस 2,08,826 हैं और 1,52,274 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 1,01,96,885 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

वहीं राहत की बात ये है कि देश में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज किया था।

लखनऊ में दहाड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों को धूल चटाकर भारतीय सैनिकों ने देश का मान बढ़ाया

पहले दिन यानी शनिवार को देश में करीब 2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में टीकाकरण के पहले दिन 3352 केंद्रों पर 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों को हल्के साइड इफेक्ट्स भी दिखे। दिल्ली स्थित एम्स में एक गार्ड को एलर्जी होने और पश्चिम बंगाल में एक नर्स को बेहोश होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।