Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत में संक्रमण से तीसरी मौत, मरीजों की संख्या पहुंची 130, सभी सार्वजनिक स्थल 31 मार्च तक बंद

पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना (Coronavirus) ने भारत में भी अब तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। सरकार के लाख जतन के बावजूद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच कोविड-19 के संक्रमण से देश में तीसरी मौत हो गई है। 17 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई। 

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामलों को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूल‚ कालेज समेत सभी शिक्षण संस्थान‚ म्यूजियम‚ जिम‚ स्वीमिंग पूल‚ सामाजिक व सांस्कृतिक केंद्र तथा सिनेमाहाल को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की तरफ से जारी किये गए हैं। 

सरकार के दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी जाए‚ साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल भी कम हो। यह फैसला मंत्रियों के समूह की एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के चार नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 130 हो गई है। ओडिशा में भी पहला मामला प्रकाश में आया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 2, महाराष्ट्र में 3, ओडिशा‚ जम्मू और कश्मीर‚ लद्दाख और केरल में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है।

कोविड-19 (Coronavirus) से बचने के उपाय