Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर हुई 298

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खौप के बीच एक राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी तक स्टेज 3 (कम्युनिटी स्प्रेड) नहीं हुआ है। अभी तक जितने भी केस पाए गए हैं, वह सभी ट्रेवल हिस्ट्री वाले और उनके संपर्क में आने वाले लोगों में पाया गया है। इस बात की जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की और से दी गई है।

 

अभी तक देशभर में 72 लैब कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कर रही है। कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति से फिलहाल भारत काफी दूर है। ऐसे में भारत सरकार ने एहतियातन सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल‚ न्यायालय‚ कार्यालय‚ होटल‚ अस्पताल एवं रिहायशी परिसरों आदि में थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रयास जारी।

प्रधानमंत्री की देश से अपील

एहतियाती कदम

Live: दिल्ली गैंगरेप के चारों दोषियों को 5.30 बजे दी गई फांसी, 7 साल बाद मिला इंसाफ

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन

इधर, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। यह आंकड़ा अब  298 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक भारत में कुल 298 लोग COVID19 (कोरोना वायरस) पॉजिटिव पाए गए हैं।

 
अवनीश मिश्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेने के लिए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSME और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी।

अवनीश मिश्र

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय: भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 195 हुई(इसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं)। अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों को मौत हो चुकी है।

अवनीश मिश्र

भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया ने कोरोना वायरस को देखते हुए 'जनता के लिए दवाओं/उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने' की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

अवनीश मिश्र

भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने “बाज़ार में ज़रूरी वस्तुओं की कमी और कोरोना वायरस की वजह से दुकानदारों द्वारा अवैध जमाखोरी” को लेकर लोकसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।