Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में 209 दिनों बाद दर्ज हुए सबसे कम नए मामले, दिल्ली में आए 34 नए केस

File Photo

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, बीते 209 दिनों बाद कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा दर्ज हुआ है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 5 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 18,346 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते 209 दिनों बाद नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा है। भारत में इस वक्त 2,52,902 एक्टिव मामले हैं।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 4 अक्टूबर को 11,41,642 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 4 अक्टूबर तक कुल 57,53,94,042 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

रूस के इस चमत्कार से दुनिया हैरान, पहली बार न्यूक्लियर सबमरीन से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर को दिल्ली में 34 नए मामले सामने आए। वहीं, 22 मरीजों को छुट्टी दी गई।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब तक 14,39,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1413514 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25088 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 398 सक्रिय मरीज हैं।