Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona: देश में कहर बरपा रहा कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड 78 हजार 761 नए केस, हुईं इतनी मौतें

बीते कुछ दिनों से हर दिन 75 हजार से ज्यादा कोरोना (Corona) के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में 77,266 नए केस आए थे।

देश में कोरोना वायरस (Corona) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अनलॉक 4 की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,761 नए केस सामने आए हैं और 948 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 35,42,734 हैं, जिसमें 7,65,302 एक्टिव केस हैं और 27,13,934 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक देश में कुल 63,498 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

वहीं 29 अगस्त तक कुल 4,14,61,636 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 10,55,027 लोगों की टेस्टिंग कल यानी 29 अगस्त को हुई है। ये जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दी है।

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में मिले 25 डेटोनेटर और तार

बता दें कि बीते कुछ दिनों से हर दिन 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में 77,266 नए केस आए थे।

अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,954 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 पहुंच गई है। 24 घंटो में यहां 15 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 4,404 मरीजों की दिल्ली में कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। यहां 14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

यूपी में भी कोरोना से हाल बुरा है। शनिवार को यहां 5,684 नए मामले सामने आए और 62 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,356 हो गई है। .

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां हर दिन 15 हजार के आस-पास मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को यहां 16867 नए केस सामने आए। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,64,281 है।

ये भी देखें-