Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Caucasus2020: रूस की S-400 मिसाइल हुई मिसफायर! वीडियो वायरल

Caucasus2020 की एक तस्वीर।

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे 21 सितंबर से शुरू हुए काकेशस-2020 (Caucasus2020) रणनीतिक युद्धाभ्यास के दौरान शूट किया गया है।

रूस (Russia) के एस-400 मिसाइल (S-400 Missile) डिफेंस सिस्टम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एस-400 डिफेंस सिस्टम की एक मिसाइल मिसफायर होकर जमीन पर गिरती दिख रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे 21 सितंबर से शुरू हुए काकेशस-2020 (Caucasus2020) रणनीतिक युद्धाभ्यास के दौरान शूट किया गया है।

बता दें कि काकेशस-2020 (Caucasus2020) युद्धाभ्यास में चीन, पाकिस्तान और ईरान के साथ दुनिया के लगभग 12 देश हिस्सा ले रहे हैं। इस वायरल वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि टेस्टिंग के दौरान रूसी एस-400 सिस्टम की दो मिसाइलें तो अच्छे से फायर हुईं, लेकिन तीसरी मिसाइल अपने कैनन से निकलने के दौरान मिसफायर होकर जमीन पर गिर गई। इस कारण मिसाइल का लॉन्चर भी नष्ट हो गया।

Chhattisgarh: सुकमा में सामने आई नक्सलियों की काली करतूत, लापता युवक को ढूढ़ने गए 4 ग्रामीणों को किया अगवा

मिसाइल के गिरते ही नजदीक में ही खड़े रूसी सैनिक जान बचाकर भागने लगे। हालांकि, इस वीडियो को लेकर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर वायरल हो रहा यह वीडियो काकेशस-2020 का ही है या पहले का है? बता दें कि एस-400 मिसाइल (S-400 Missile) डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन है।

ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि S-400 मिसाइल (S-400 Missile) डिफेंस सिस्टम को दुनिया में सबसे एडवांस माना जाता है। भारत ने इस सिस्टम को रूस से 40,000 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Bihar Election Dates 2020: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष नियम

भारत ने अक्टूबर, 2018 में एस-400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच इकाइयां खरीदने के लिए रूस के साथ करार पर दस्तखत किए थे। चीन के पास यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम पहले से ही मौजूद है। उसने साल 2014 में यह सिस्टम लिया था।

यहां देखें वीडियो-