Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Republic Day 2021: राजपथ पर कैप्टन प्रीति चौधरी ने संभाली शिल्का एंटी-एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम की कमान

Captain Preeti Choudhary

देश के 72वें गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day 2021 Parade) में राजपथ पर कैप्टन प्रीति चौधरी (Captain Preeti Choudhary) ने अपग्रेडेड शिल्का एंटी-एयरक्राफ्ट हथियार सिस्टम की कमान संभाली।

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना (Indian Army) ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी ताकत दिखाई। लेकिन इस बार का ये कार्यक्रम थोड़ा अलग था। इस दशक के पहले गणतंत्र दिवस (Republic Day) में कुछ खास हुआ।

इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) में रक्षा मंत्रालय की 6 झांकियों, केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की 9 झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की सांस्कृति धरोहर, उन्नति और सैन्य ताकत का नजारा पेश किया गया।

Republic Day Parade 2021: टी-90 भीष्म टैंकों और घातक मिसाइलों ने बढ़ाई गणतंत्र दिवस परेड की शान, देखें PHOTOS

साथ ही इस बार परेड में कोई चीफ गेस्ट नहीं था, लेकिन हर किसी की निगाहें इस बार राफेल फाइटर जेट्स (Rafale Fighter Jets) पर टिकी रहीं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते इस बार हमारे सैनिक परेड के दौरान मास्क में नजर आए।

इसके साथ ही देश के 72वें गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day 2021 Parade) में राजपथ पर कैप्टन प्रीति चौधरी (Captain Preeti Choudhary) ने अपग्रेडेड शिल्का एंटी-एयरक्राफ्ट हथियार सिस्टम की कमान संभाली।

ये भी देखें-

परेड में शिल्का एंटी-एयरक्राफ्ट हथियार सिस्टम (Schilka Anti-Aircraft Weapon System) को पहली बार शामिल किया गया। चंडीगढ़ की आर्मी एयर डिफेंस की कैप्टन प्रीति चौधरी (Captain Preeti Choudhary)  इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला सेना अधिकारी हैं। वे चंडीगढ़ एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की पूर्व कैडेट हैं।