Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जमुई में पुलिस के हत्थे खूंखार नक्सली, हत्या के मामले में पुलिस को थी तलाश

जमुई थाना क्षेत्र के हरणी गांव से रीतलाल यादव हत्याकांड का नामजद आरोपित नक्सली रवि तांती को एसएसबी ने 3 सितंबर की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के जमुई जिले से एक हत्यारे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमुई थाना क्षेत्र के हरणी गांव से रीतलाल यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित नक्सली रवि तांती को एसएसबी ने 3 सितंबर की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रवि तांती नक्सलियों का खास सहयोगी है। गौरतलब है कि हरणी पंचायत के खलारी गांव में बीते एक जून को नक्सलियों ने रीतलाल यादव की गोली मारकर कर हत्या दी थी। जिसमें पुलिस ने 28 लोगों पर नामजद एवं 30-40 अज्ञात नक्सलियों पर एफआईआर दर्ज किया था।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली रवि तांती, रीतलाल यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपित बनाया गया था। रवि तांती पर नक्सलियों का सहयोग करने और हत्याकांड में शामिल होने का मामला दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है। इससे पहले, राज्य के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र की पहाड़ी से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक हार्डकोर नक्सली को धर दबोचा।

गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम ने न्यू पैसरा गांव की पहाड़ी पर छापेमारी कर खूंखार नक्सली गोरेलाल नैया को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली के पास से एक दोनाली बंदूक और 16 कारतूस के अलावा 21 नक्सली पर्चे बरामद हुए।

पढ़ें: पानी में पैराशूट लेकर उतरने से लेकर पहाड़ों पर बिना सहारे चढ़ने तक, इंडियन आर्मी के इस यूनिट के आगे सभी हैं फेल