Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे बालाजी श्रीवास्तव, 1988 बैच के हैं IPS अधिकारी

बालाजी श्रीवास्तव (Balaji Srivastava) 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें फिलहाल कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है। इस समय वह स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को अपना नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। IPS अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव (Balaji Srivastava) को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

उनसे पहले एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के कमिश्नर थे लेकिन उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। ऐसे में 30 जून के बाद से बालाजी श्रीवास्तव ही दिल्ली पुलिस की कमान संभालेंगे।

बता दें कि बालाजी श्रीवास्तव (Balaji Srivastava) 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें फिलहाल कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है। इस समय वह स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं।

Jammu Airforce Station Drone Attack: NIA को सौंपी गई जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच

बालाजी श्रीवास्तव कई अहम पदों पर रहे हैं। वह पुडुचेरी के डीजी भी रहे हैं और स्पेशल सेल और इंटेलीजेंस में विशेष आयुक्त भी रहे हैं। वह पूर्वी दिल्ली में डीसीपी के पद पर भी काम कर चुके हैं।

बता दें कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब किसी अधिकारी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया हो। इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को भी एडिशनल चार्ज दिया गया था।