Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पाकिस्तान को अब तक सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर, तब से ही बंद हैं ये एयरपोर्ट

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान अब भी अनहोनी की आशंका से परेशान है। यही वजह है कि पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अब तक सामान्य नहीं हो पाई हैं। पाकिस्तान ने फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन के मुताबिक, देश के पूर्वी इलाकों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे जब अधिकारियों से सुरक्षा के मद्देनजर हरी झंडी मिल जाएगी।

गौरतलब है कि भारत ने 26 फरवरी के पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने सियालकोट, बहावलपुर समेत अपने 7 एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। इसके चलते पाकिस्तान को खासा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

डॉन ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि सियालकोट, रहीमयार खान, डीजी खान, सुकुर, सुकार्दु और गिलगिट एयपोर्ट को सुरक्षा चुनौतियों की वजह से बंद रखा गया है। इनमें से कई एयरपोर्ट भारतीय सीमा से सटे हैं। हालांकि कराची, इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर जैसे एयरपोर्ट को पाकिस्तान ने 5 मार्च को खोल दिया था।