Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

नई दिल्ली: 152 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

File Photo

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से बताया गया कि इन पुरस्कारों से सम्मानितकिए जाने वालों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

साल 2021 के लिए 152 पुलिसकर्मियों को ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि इस पदक की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। इसका मकसद अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की वजह से नहीं हो पा रहा था विकास, प्रशासन की कोशिशों से दशकों बाद इस नक्सल प्रभावित गांव में पहुंची बिजली

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से बताया गया कि इन पुरस्कारों से सम्मानितकिए जानेवालों में सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान पुलिस के 9-9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार के 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के 6-6 कर्मचारी शामिल हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

ये भी देखें-

गौरतलब है कि साल 2020 में 121 पुलिसकर्मियों को इससे सम्मानित किया गया था। इसमें 15 सीबीआई के, 10-10 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के, 8 उत्तर प्रदेश पुलिस के और 7-7 कर्मी केरल और पश्चिम बंगाल पुलिस के तथा शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के रहे। इनमें 21 महिला पुलिस अधिकारियों को भी ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से नवाजा गया था।