Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में मरे थे 356 लोग, यह हैं अब तक की 10 सबसे भयानक विमान दुर्घटनाएं

अब तक हुए 10 सबसे भयावह बड़े विमान हादसे।

ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक बड़े विमान हादसे (Plane Crash) में विमान में सवार 170 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है। 8 जनवरी को तेहरान के इमाम खामनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (Ukraine International Airlines) का विमान बोइंग-737 क्रैश हो गया। विमान तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहा था। 

ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक बड़े विमान हादसे (Plane Crash) में विमान में सवार 170 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है। 8 जनवरी को तेहरान के इमाम खामनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (Ukraine International Airlines) का विमान बोइंग-737 क्रैश हो गया। विमान तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहा था। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पहले भी कई भीषण विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक नजर डालते हैं अब तक हुए 10 सबसे भयावह विमान हादसों पर-

1- टेनेरिफ एयरपोर्ट डिजास्टर-

27 मार्च, 1977 को स्पेन के टेनेरिफ में रन-वे पर दो बोइंग 747 विमानों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 583 लोगों की मौत हुई थी। यह दुर्घटना तब हुई जब केएलएम बोइंग 747-206B विमान रनवे पर खड़े विमान पैन एम बोइंग 747-121 से टकरा गया। केएलएम विमान में सवार सभी 248 यात्री मारे गए लेकिन पैन एम बोइंग विमान में सवार 396 लोगों में से 61 लोगों को बचा लिया गया था।

2- जापान एयरलाइंस बोइंग 747 विमान हादसा-

12 अगस्त, 1985 को तकनीकि गड़बड़ियों के कारण जापान एयरलाइंस बोइंग 747 विमान जापान में माउंट ओसुताका में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया था, जिसमें 520 लोगों की मौत हुई थी। जापान के ओसाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 32 मिनट बाद विमान बोइंग 747SR-46 (flight123) ओसुताका की पहाड़ियों से जा टकराया था। इस दुर्घटना का मुख्य कारण तकनीकि गड़बड़ी थी, जिससे विमान अनियंत्रित हो गया और उसमें विस्फोट हो गया।

3- चारखी दादरी विमान दुर्घटना-

12 नवंबर, 1996 को भारत में हरियाणा के चरखी दादरी में सऊदी अरब एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ान 1907 से टकरा गया। दोनों विमानों की हवा में टक्कर हुई थी। इस हादसे (Plane Crash) में दोनों विमानों में सवार सभी 349 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी।

4- तुर्किश एयरलाइन्स विमान हादसा-

3 मार्च, 1974 को तुर्की एयरलाइंस की उड़ान 981 के साथ हुए इस भयानक हादसे में 346 लोगों की मृत्यु हो गई थी। विमान मैकडोनल डगलस डीसी 10 पेरिस के जंगलो में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया था, जिसमें विमान पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान ने पेरिस के ओरली हवाई अड्ड़े से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। इस दुर्घटना का मुख्य कारण कार्गो दरवाजे का खराब होना था।

5- एयर इंडिया विमान दुर्घटना-

23 जून, 1985 को एयर इंडिया के विमान बोइंग 747 (जिसका नाम कनिष्क भी था) की फ्लाइट नंबर 182 कनाडा के टोरॉन्टो से नई दिल्ली के लिए चली थी। इस विमान में अटलांटिक महासागर के ऊपर जबरदस्त बम विस्फोट हो गया था, जिसमें सभी 329 यात्री मारे गए थे। विस्‍फोटक को रेडियो में रखा गया था।

6- सऊदी अरब एयरलाइंस फ्लाइट 163 दुर्घटना-

19 अगस्त, 1980 को सऊदी अरब के रियाद में रन-वे पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 301 लोगों की जान गई थी। सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान लॉकहीड एल 1011 में आग लग गई, जिसके बाद आपातकालीन लैंडिंग की गई थी। लेकिन सही समय पर विमान के दरवाजे नहीं खोल पाने की वजह से विमान में सवार सभी 301 लोगों की मृत्यु हो गई।

7- मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट 17 दुर्घटना-

17 जुलाई, 2014 को मलेशिया एयरलाइंस का विमान बोइंग 777-200 ईआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए थे। यह विमान एम्सटर्डम से कुआलालंपुर के लिए जा रहा था और युक्रेन से गुजरते समय विमान में गोली लगने की वजह से ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

8. ईरान एयर फ्लाइट 655 दुर्घटना-

3 जुलाई, 1988 को ईरान एयर फ्लाइट 655 को अमेरिकी नौसेना के निर्देश पर मिसाइल क्रूजर यूएसएस Vincennes से हवा में मिसाइलों से मार गिराया गया था। इसमें सभी 290 लोगों की मृत्यु हो गई थी। यह वो वक्त था जब खाड़ी देशों में जबरदस्त तनाव का माहौल था।

9- ईरानी सैन्य विमान हादसा-

19 फरवरी, 2003 को, एक ईरानी सैन्य विमान Ilyushun II-76 ईरान में केरमान के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया था। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ था, जिसमें 275 लोग मारे गए थे।

10- अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 191 दुर्घटना-

25 मई, 1979 को अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 191 के विमान मैकडोनल डगलस डीसी 10 इलिनोइस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में सभी 272 यात्रियों और चालक दल की मौत हो गई। विमान ने इंजन की खराबी के कारण नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा (Plane Crash) हुआ।

पढ़ें: तेहरान में बड़ा हादसा, बोइंग 737 विमान क्रैश, करीब 170 यात्री थे सवार, सभी की मौत