Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोरोना में मां-बाप को खोने वाले बच्चों के सपोर्ट में करीना कपूर ने किया ये पोस्ट, कहा- हम उनका ट्रामा सोच भी नहीं सकते

अपने पोस्ट के कैप्शन में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा है कि कृपया उन बच्चों के बारे में नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर कॉल करके जानकारी दें, जो कोविड की वजह से अकेले हैं।

मुंबई: कोरोना की वजह से देश के हालात खराब हैं। ऐसे में हर शख्स अपने स्तर पर एक-दूसरे की मदद में जुटा है। लोगों की मदद करने के मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पीछे नहीं हैं। अब कोरोना की वजह से जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया, उनकी मदद के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर सामने आई हैं।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोमवार (3 मई) को चाइल्ड रेस्क्यू हेल्पलाइन की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Akancha फाउंडेशन की डिटेल्स शेयर की हैं।

अपने पोस्ट के कैप्शन में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा है कि कृपया उन बच्चों के बारे में नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर कॉल करके जानकारी दें, जो कोविड की वजह से अकेले हैं। हम उनका ट्रामा सोच भी नहीं सकते। बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया के जरिए कोविड के बारे में लगातार जनता को जागरुक कर रही हैं।