Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (9 June): हिंदी फिल्मों के बेस्ट डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर में से एक थे राज खोसला

Raj Khosla Death Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 9 जून को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, भारतीय सिनेमा जगत में राज खोसला (Raj Khosla) को एक ऐसे फिल्मकार के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने अपने उत्कृष्ठ निर्देशन से लगभग चार दशक तक सिने-प्रेमियों के दिलों पर राज किया। दोस्ताना’, ‘मैं तुलसी तेरे आँगनु की’, ‘दो रास्ते’, ‘मेरा गाँव मेरा देश’ और ‘वह कौन थी’ जैसी दिल को छू लेनेवाली कलात्मक फिल्में आज भी सिने-प्रेमियों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ती हैं। 13 मई, 1925 को पंजाब के लुधियाना शहर मे जनमें राज खोसला (Raj Khosla) का बचपन से ही गीत संगीत की ओर रुझान था। वह फिल्मी दुनिया में पार्श्वगायक बनना चाहते थे। आकाशवाणी में बतौर उद्घोपक और पार्श्वगायक का काम करने के बाद राज़ खोसला 19 वर्ष की उम्र में पार्श्वगायकी की तमन्ना लिए बंबई आ गए। बंबई आने के बाद राज खोसला ने ‘रंजीत स्टूडियो में अपना स्वर परीक्षण कराया और इस कसौटी पर वह खरे भी उतरे, लेकिन ‘रंजीत स्टूडियो के मालिक सरदार चंदू लाल ने उन्हें बतौर पार्श्वगायक अपनी फिल्म में काम करने का मौका नहीं दिया। उन दिनों रंजीत स्टूडियो की स्थिति ठीक नहीं थी और सरदार चंदूलाल को नए पार्श्वगायक की अपेक्षा मुकेश पर ज्यादा भरोसा था, इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म में मुकेश को ही पार्श्वगायन करने का मौका देना उचित समझा। अपने दमदार निर्देशन से लगभग चार दशक तक सिने-प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाले महान निर्माता- निर्देशक राज खोसला  09 जून, 1991 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Today History- इतिहास में 9 जून की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 9 जून को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 9 जून को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन