Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (4 April): ‘शोहरत, मोहब्बत और मौत’, इन 3 शब्दों में समाई परवीन की जिंदगी

आज का इतिहास (Today History): 4 अप्रैल को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, आज के दिन सन् 1905 को कांगड़ा घाटी में आए भूकंप में 20,000 लोगों की जाने गईं थी। वर्ष 2010 में माओवादियों द्वारा किए गए उड़ीसा, भारत के कोरापुट जिले में बारुदी सुरंग विस्फोट में दस सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। हिन्दी जगत् के कवि, लेखक और पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी का वर्ष 1889 में जन्म और हिंदी फिल्मों की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़, गुजरात में हुआ था। परवीन अपने माता-पिता की शादी के चौदह साल बाद पैदा हुई थीं और यह इकलौती संतान थीं। उन्होंने अपने पिता को सात साल की उम्र में ही खो दिया था। परवीन बाबी ने औरंगाबाद में अपनी प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा की और उसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद से शिक्षा ग्रहण की। उनके पिता वली मोहम्मद बाबी, जूनागढ़ के नवाब के साथ प्रशासक थे। 1970 के दशक में एक्ट्रेस परवीन बॉबी का अफेयर डॉयरेक्टर महेश भट्ट के साथ हो गया था। इस अफेयर की वजह से महेश की पहली शादी ज्‍यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। लेकिन महेश से प‍रवीन बॉबी का अफेयर लंबे समय तक नहीं चला और दोनों 3 साल लिव-इन में रहने के बाद अलग हो गए। परवीन बॉबी के दरवाजे पर तीन दिन के दूध व अखबार पड़े देख उनकी आवासीय सोसायटी के सचिव ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा 22 जनवरी 2005 को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में उनके मृत पाने की सूचना पूरे भारत को मिली थी।

Today History- इतिहास में 4 अप्रैल की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 4 अप्रैल को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 4 अप्रैल को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन