Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (30 March): सिक्खों के आठवें गुरु हर किशन सिंह जी ने आज ही प्राण त्यागा

आज का इतिहास (Today History): 30 मार्च को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  15 साल पहले पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मानव बम से उड़ाने के मामले में सह आरोपी आतंकी परमजीत सिंह भ्योरा को बुड़ैल जेल में विशेष कोर्ट में स्पेशल जज रवि कुमार सोंधी ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई। प्रसिद्ध संगीतकार आनंद बख्शी का सन 2002 में आज ही के दिन निधन हुआ और सिक्खों के आठवें गुरु ‘गुरु हर किशन सिंह’ का सन 1664 में आज ही के दिन निधन हुआ। गुरु हरकिशन साहिब सिखों के 8वें गुरु थे, उनका जन्म बिक्रम सम्वत 1713 (7 जुलाई 1656) को कीरतपुर साहिब में हुआ। वे गुरु हर राय साहिब जी और माता किशन कौर के दूसरे पुत्र थे। राम राय जी गुरु हरकिशन के बड़े भाई थे। 8 साल की छोटी सी आयु में गुरु हरकिशन साहिब को गुरुपद प्रदान किया गया था। इसी बात से इनके बड़े भाई नाराज हो गए और उन्हें घर से निकाल दिया गया। राम राय ने इस बात की शिकायत दिल्ली के सुल्तान औरंगजेब से की और उसने गुरु हरकिशन सिंह को दिल्ली बुलाया। लेकिन गुरु साहिब जब दिल्ली पहुंचे तो वहां पर हैजा महामारी से लोग मर रहे थे ऐसे में उन्होंने औरंगजेब से मिलने के बजाय लोगों की सेवा करनी शुरू कर दी। दिन रात  हैजा महामारी से ग्रस्त लोगों की सेवा करते करते गुरु साहब खुद भी बीमारी की चपेट में आ गए। अपने अंत समय में गुरु हरकिशन साहिब ने सभी लोगों को निर्देश दिया कि कोई भी उनकी मृत्यु पर रोयेगा नहीं और इसके बाद बाला पीर ने 30 मार्च, 1664 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

Today History- इतिहास में 30 मार्च की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 30 मार्च को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 30 मार्च को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन