Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (27 March): अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा

आज का इतिहास (Today History): 27 मार्च को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 90 ज़िलों में आधारभूत ढ़ाचे के विकास और जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए 3,780 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियन्त्रण विधेयक ‘यूपीकोका’ को राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मंजूरी प्रदान की। अमरीकी अंतरिक्ष एंडेवर की आज के ही दिन पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी हो गई है। यान अतंर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने 13 दिनों के अभियान के बाद लौटा। यान को अमरीका के फ्लोरिडा में स्थित केनेडी स्पेस सेंटर पर उतारा गया। यान के साथ सातों अंतरिक्ष यात्री भी सुरक्षित लौट आए। सात अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गया एंडेवर अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित पहुंच तो गया था पर इस दौरान उसके ऊष्मारोधी कवच में कुछ क्षति पहुंच गई थी। इसके बाद से इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी कि क्या बिना मरम्मत के इस यान को वापस पृथ्वी पर लाया जा सकता है। नासा ने इसके परीक्षण के बाद यान को पृथ्वी पर लाने की हरी झंडी दिखा दी थी और कहा था कि यान बिना मरम्मत के भी सफलतापूर्वक वापस आ सकता है।

Today History- इतिहास में 27 मार्च की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 27 मार्च को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 27 मार्च को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन