Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (23 July): पुण्यतिथि विशेष: अपने निराले अंदाज से 5 दशकों तक लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले कलाकार थे महमूद

Today History

आज का इतिहास (Today History): 23 जुलाई का दिन देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है. आज अपने निराले अंदाज, गजब के हाव-भाव और बेहतरीन आवाज के दम पर पांच दशकों तक लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले महमूद की पुण्यतिथि है. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से जाना जाता है। हालांकि महमूद को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। हिंदी फिल्मी करियर में महमूद को तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने करीब 50 साल लंबे करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में एक्टिंग की।

बाल कलाकार से कॉमेडी किंग के तौर पर मशहूर हुए महमूद (Mehmood) का जन्म 29 सितम्बर 1933 को मध्यप्रदेश के दतिया में हुआ था। उनके पिता मुमताज अली बाम्बे टाकीज स्टूडियो में काम किया करते थे। घर की बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिये महमूद लोकल ट्रेनों में टॉफियां बेचा करते थे। बचपन से ही महमूद का रुझान एक्टिंग की तरफ था और वह एक्टर बनना चाहते थे। अपने पिता की सिफारिश की वजह से महमूद को बॉम्बे टाकीज की साल 1943 मे आई फिल्म किस्मत में सुपरस्टार अशोक कुमार के बचपन का रोल निभाने का मौका मिला।

महमूद (Mehmood) गिनती के उन कलाकारों में थे जिन्होंने नए कलाकारों को मौका देने के साथ साथ उनको आगे बढ़ाने में काफी मदद की। अमिताभ बच्चन, अरुणा ईरानी, आर डी बर्मन और राजेश रोशन को ब्रेक देकर आगे बढ़ाने का काम उन्होंने ही किया। अमिताभ बच्चन को उन्होंने अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में बतौर हीरो और आर डी बर्मन को फिल्म छोटे नवाब, राजेश रोशन को फिल्म कुंवारा बाप में ब्रेक दिया था।

 Today History- इतिहास में 23 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 23  जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 23  जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन