Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (22 March): शेखर कपूर की फिल्म को मिला ऑस्कर पुरस्कार

आज का इतिहास (Today History): 22 मार्च को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  केरल सरकार द्वारा गठित 14 सदस्यी समिति ने कोला के पलक्कड स्थित प्लांट से पर्यावरण नुकसान की पुष्टी करते हुए 218 करोड का हर्जाना मांगने की तथा इसके लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ने के लिए एक प्राधिकरण के गठन की शिफारिश की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना में कार्यरत युवा इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की बिहार में गया स्थित सर्किट हाउस के सामने 27 नवंबर 2003 को तड़के गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में तीन लोगों, मंटू कुमार, उदय कुमार तथा पिंकू रविदास को पटना की एक अदालत ने दोषी ठहराया। 

Today History- इतिहास में 22 मार्च की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 22 मार्च को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 22 मार्च को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन