Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (19 June): माधवराव सप्रे- मध्य भारत में हिंदी भाषा और पत्रकारिता के जनक

Madhavrao Sapre birth anniversary

आज का इतिहास (Today History): 19 जून को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  मध्य भारत में पत्रकारिता के जनक पं माधवराव सप्रे (19 जून 1871 – 26 अप्रैल 1926) के जन्म दमोह के पथरिया ग्राम में हुआ था। बिलासपुर में मिडिल तक की पढ़ाई के बाद मेट्रिक शासकीय विद्यालय रायपुर से उत्तीर्ण किया। 1899 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी ए करने के बाद उन्हें तहसीलदार के रुप में शासकीय नौकरी मिली लेकिन सप्रे जी ने भी देश भक्ति प्रदर्शित करते हए अंग्रेज़ों की शासकीय नौकरी की परवाह न की। सन 1900 में समूचे छत्तीसगढ़ में प्रिंटिग प्रेस नही था, तब उन्होने विलासपुर के छोटे से गांव पेड्रा से छत्तीसगढ़ मित्र नाम का मासिक पत्र प्रकाशित किया था। इसी से मध्य भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत होती है। सन 1900 में जब समूचे छत्तीसगढ़ में प्रिंटिंग प्रेस नही था तब इन्होंने बिलासपुर जिले के एक छोटे से गांव पेंड्रा से “छत्तीसगढ़ मित्र” नामक मासिक पत्रिका निकाली। हालांकि यह पत्रिका सिर्फ तीन साल ही चल पाई।

Today History- इतिहास में 19  जून की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 19  जून को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 19  जून को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन