Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (18 April): ये थी भगवान राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेजने वाली मंथरा

आज का इतिहास (Today History): 18 अप्रैल को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया। भारतीय सीमा में घुस आई बांग्लादेश की सेना की गोलीबारी से भारत के 16 जवान शहीद। रामानंद सागर के चर्च‍ित धारावाहिक रामायण में मंथरा के रोल से फेमस हुईं अभिनेत्री ललिता पवार का आज (18 अप्रैल) को जन्‍मदिन है। ललिता पंवार हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्‍होंने फ‍िल्‍मों के साथ साथ टीवी पर भी खूब नाम कमाया। ललिता पवार 18 अप्रैल 1916 को नासिक में पैदा हुई थीं वहीं 24 फरवरी 1998 को पुणे में उनका निधन हो गया था। 

हिंदी सिनेमा जगत में उन्‍हें ललिता के नाम से ही जाना गया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका असली नाम अंबा लक्ष्‍मण राव था। ललिता ने फिल्मों में शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। पहली बार वह बिना बोलती यानी एक मूक फिल्म में नजर आई थीं जिसके ल‍िए उन्हें 18 रुपए फीस मिली थी। 12 साल की उम्र में 1928 में उन्‍होंने फ‍िल्‍म राजा हरिश्‍चंद्र में काम किया था। 

Today History- इतिहास में 18 अप्रैल की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में  18 अप्रैल को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 18 अप्रैल को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन