Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (17 June): राजमाता जीजाबाई की जयंती- छत्रपति शिवाजी जी महाराज की जननी

Today History, Rajmata Jijabai Death Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 17 जून को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, जीजाबाई (Jijabai) (1594-1674) मराठा सरदार छत्रपति शिवाजी की मां थीं। शिवाजी को संभवतया मध्ययुगीन काल के अत्यंत ख्यातिप्राप्त एवं सफल हिंदू योद्धाओं में से एक माना जाता है। शिवाजी की मां जीजाबाई (Jijabai) का जीवन किसी भी दृष्टि से कम प्रेरणादायक नहीं है। हमारे इतिहास में उन्हें गौरवशाली स्थान प्राप्त है।

उनके पिता लखुजी जाधव राव एक महत्त्वपूर्ण नेता थे और दक्षिण के राज्य निजामशाही के अधीन कार्यरत् थे। उन दिनों उस क्षेत्र के अनेक हिंदू नेता निजाम के अंतर्गत सेवारत थे। उनके पास अपनी-अपनी छोटी सेनाएँ थीं और उन्होंने निजाम के अधीन जमीनें, ऊँचे ओहदे और पदवियाँ हासिल कर ली थीं, लेकिन वे एक-दूसरे से नफरत करते थे और एक-दूसरे की जान की कीमत पर अपनी ताकत और प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश करते रहते थे।

Today History- इतिहास में 17  जून की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 17  जून को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 1 7  जून को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन