Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (17 July): कानन देवी पुण्यतिथि विशेष- भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फिल्म निर्माता

Today History II Actress Kanan Devi Death Anniversary

आज का इतिहास (Today History): 17 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं,  भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फ़िल्म निर्माता कानन देवी की पुण्य तिथि आज ही है। बहुत कम लोगों को इस बात पर यकीन होगा कि वर्ष 1926 में मात्र पांच रुपये से फिल्मों में अपना कार्य आरंभ करने वाली एक अभिनेत्री वर्ष 1946 में सवा लाख रुपये का सर्वाधिक पारिश्रमिक लेने लगी थी, लेकिन गायिका-अभिनेत्री कानन देवी’ के बारे में यह बात बिल्कुल सच है। नई पीढ़ी के सिनेमा-प्रेमी भले ही कानन देवी के नाम से परिचित न हों, लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग इस नाम से भली भांति परिचित हैं। उन्हें मालूम है कि नूरजहां के फिल्मों में आने से पहले कानन देवी सर्वश्रेष्ठ गायिका थीं। पिछली सदी के 30 और 40 के दशकों में कानन देवी के गीतों के रिकार्ड सारे देश में, विशेष कर बंगाल में खूब बजते थे। उनके गाए गीतों में ‘ये दुनिया तूफान मेल’,’ऐ रोने वाले हंसने के दिन दूर नहीं’, ‘प्रीतम से प्रीत निभाऊंगी’, तथा ‘प्रभुजी, तुम राखो लाज हमारी ‘, बेहद लोकप्रिय हुए थे।

कानन देवी की आवाज में एक ऐसा जादू था कि जो भी गीत वह गाती थीं, भले ही वह गीत फिल्मी गीत हो अथवा रवीन्द्र संगीत, उसे सुनकर श्रोता सपनों की एक मीठी-सी दुनिया में पहुंच जाते थे बिना किसी साज के भी उनकी आवाज श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती थी। कानन देवी ने ही पंकज मलिक तथा के. एल. सहगल के साथ मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीतों को देश के कोने-कोने में पहुंचाया था।

 Today History- इतिहास में 17  जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 17  जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 17  जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन