Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (16 July): जन्मदिन विशेष- अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अदाकारा हैं कैटरीना कैफ

Today History II Kaitrina Kaif birrthday

आज का इतिहास (Today History): 16 जुलाई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, हांगकांग में 16 जुलाई, 1984 को जन्मी कैटरीना कैफ सफलता का पर्याय बन गई हैं। छोटे से अंतराल में ही कैटरीना ने खुद को चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार करा लिया है। मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर का परचम लहराने वाली लंदन की इस खूबसूरत बाला ने जब हिंदी फिल्मों में कदम रखा तो उनकी सफलता को लेकर प्रश्नचिह्न लगाए गए। दरअसल, वह हिंदी शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाती हैं, जिस कारण हिंदी फिल्मों में उनके भविष्य को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे। कैटरीना ने अपने आकर्षण से इन आशंकाओं को कोरा साबित कर दिया। उन्हें दर्शकों ने स्वीकारा। अपने आलोचकों का मुँह बंद करने के लिए कैटरीना ने अपनी हिंदी भी सुधार ली है। कैटरीना की परवरिश मिश्रित संस्कृति में हुई है। उनके पिता मूलत: कश्मीर के हैं, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता स्वीकार कर ली है, जबकि कैटरीना की माँ ब्रिटेन की हैं। लंदन और हवाई द्वीप में पली-बढ़ी कैटरीना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मॉडल भी रह चुकी हैं। जब उन्हें भारत से मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे तो उन्होंने भारत आने का फैसला किया और उसके बाद तो वह यहीं की होकर रह गई।  

 Today History- इतिहास में 16 जुलाई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 16 जुलाई को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 16 जुलाई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन