Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (14 May): भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले निर्माता-निर्देशक थे मृणाल सेन

Today History Mrinal Sen

आज का इतिहास (Today History):  14 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक मृणाल सेन ने पाँच दशकों के अपने फिल्मी कॅरियर में 30 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने 19 से ज्यादा फिल्मों के लिए पटकथा लिखी और चार फिल्मों के निर्माता भी रहे । पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके सेन की फिल्म ‘भुवन शोम’ ने उन्हें बिल्कुल अलग पहचान दिलाई थी। अपनी मातृभाषा बांग्ला के अलावा सेन ने हिंदी, तेलुगू और उड़िया भाषाओं में भी फिल्में बनाई। लेकिन इनकी अधिकतर फिल्में बांग्ला भाषा में हैं। उनका जन्म फरीदपुर शहर (जो अब बांग्ला देश में है) में 14 मई, 1923 में हुआ था। 

Today History- इतिहास में  14 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

Today History- इतिहास में 14 मई  को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 14 मई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन